अंजनगाव सुर्जी शहर मे IPS अधिकारी प्रशांत डगळे इनकी मौजूदगी में हिन्दू- मुस्लिम भाइयों ने मिलकर किया रोज़ा इफ्तार

~ Anjangaon surji News जावेद शाह ~

अंजनगाव सुर्जी क्रांती ग्रुप के हाजी मोहम्मद जावेद कुरेशी की तरफ से कुरेश नगर में मनाया गया इफ्तार का कार्यक्रम हिंदू - मुस्लिम ने साथ मिलकर इफ्तार कीया और भाईचारे का संदेश दिया इस इफ्तार पार्टी में करीब 200 से ज्यादा लोग शामिल हुए अज़ान के समय सभी लोगों ने खजूर और शरबत से अपना रोज़ा खोला इस कार्यक्रम का आयोजन समाजिक कार्यकर्ता हाजी मोहम्मद जावेद कुरेशी ने किया था इस मौके पर मोहम्मद जावेद कुरेशी ने कहा है की हमारी कोशिश रहती है की ज्यादा से ज्यादा लोग इस में शामिल हो और इस कार्यक्रम मे सबसे अच्छी चीज़ ये होती है की हर वर्ग का व्यक्ति बिना भेदभाव के एक साथ बैठकर रोज़ा खोलता है इस इफ्तार पार्टी मे हिन्दू - मुस्लिम दोनों शामिल होते है इस आयोजन से भाईचारा, एकता, प्रेम, और सद्भावना का मैसेज जाता है इस इफ्तार पार्टी मे समाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार,नेतागण, और अंजनगांव सुर्जी पोलीस थाने के थानेदार आय पी एस अधिकारी प्रशांत डगळे मौजूद थे उन्होंने इस मौके पर मिडीया से बात करते हुए क्या कहा देखिए...